क्विज के बारे में......
नमस्कार मित्रों..... कई महीने पहले से मैंने क्विज बनाना शुरू किया था क्विज का ख्याल, उसका प्लेटफार्म बनाने का जरिया, क्विज का मेरा ख्याल, कहां से सीख मिली, किन-किन का सपोर्ट मिला वह सब आज मैं आपको विस्तृत से बताने वाला हूं आप भी ऐसा स्किल प्राप्त कर सकते हैं यह भी एक कौशल्य ही है कि कोई भी प्लेटफार्म पर आप क्विज बना सकते हो चाहे गूगल सीट हो quizizz.com हो गूगल फॉर्म हो या चाहे wordwall.net हो सभी जगह से क्वीज क्रिएट कर सकते हैं मैं आपको उसके बारे में अधिक जानकारी देना चाहता हूं तो पहले मैं अपना परिचय दूंगा मेरा परिचय मेरा नाम :- प्रजापति प्रवीण कुमार रामचंद्र मेरे स्कूल का नाम :- लोरवाडा पगार केंद्र शाला, तालुको :-डीसा, बनासकांठा Contact number :- 8200006129 क्विज बनाने का ख्याल 21वीं सदी को टेक्नोलॉजी की सदी मानी जाती है इस सदी में किसी भी तरह, कोई भी जगह, किसी भी प्लेटफार्म पर देखिए तो हमें टेक्नोलॉजी ही दिखने मिलती है आज दुनिया टेक्नोलॉजी में बहुत आगे निकल चुकी है तो उस टेक्नोलॉजी का उपयोग करके हम भी कुछ करें शकुछ सोचे ऐसा ख्या...